बोल बम के जयकारे के साथ जिले की सबसे बड़ी 500 कावड़ियों की कावड़ यात्रा मां मनकामेश्वरी मन्दिर मित्र मंडल के कावड़ यात्रा के आयोजक पुष्पराज पटेल पंचेश्वरभक्त मांडल शाही सावरी नगर में प्रवेश हुआ। ककराना से मां नर्मदा का जल अपनी कावड़ में भर मनकामेश्वरी मन्दिर, पंचेश्वर मंदिर में जल भोले बबा का अभिषेक करने को निकली कावड़ यात्रा का नगर में रोटरी क्लब ऑफ अलिराजपुर के द्वारा पुष्पवर्षा कर कावड़ यात्रा, शाही सवारी स्वागत किया सभी को बिस्किट, चॉकलेट, आइस्क्रीम वितरित उनका जलपान काराया इस कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी अध्यक्ष सुश्री प्रीतीवाला डावर, पूर्व अध्यक्ष सोनू वर्मा , पूर्व सचिव वर्षा परिहार , रोटरियांन मनोज राठौड़, रोटरियांन विरज परमार,रोटरियांन अनूप सोमानी,रोटरियांन राजेंद्र गुड्डू,रोटरियांन विमल राठोर, हितेश शिलाका, सुषमा जमरा, सभी रोटरियांन उपस्थित होकर सेवा कार्य किये।