विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ पर बने मेन बस स्टैंड पर बने सुलभ शौचालय जोकि स्वच्छता के नाम से एक मजाक बनकर रह गया था यहां पर आने जाने वाले यात्रीगण जो शौचालय करने जाते हैं वह बिना शौचालय के ही वापस लौट जाते थे क्योंकि वहां पर इतनी गंदगी पसरी हुई थी कि वहां 2 मिनट भी खड़ा रहना दुश्वार हो गया था परंतु नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच व पंचगणों के शपथ के बाद आज स्वयं सरपंच विकास गामड़ ,राहूल पाटिदार,व जयदीप पाटिदार उस शौचालय जाकर सफाई कर्मी से पूरा शौचालय ऐसीट डालकर अच्छी तरह से साफ करवाया अब वहां पर कोई गंदगी अब दिखाई नहीं दे रही है
जैसे शौचालय की साफ सफाई करवाई है ऐसे ही पूरे गांव को भी स्वच्छ रखूंगा।
सरपंच विकास गामड़