शिव भक्तों द्वारा श्रावण के पवित्र महीने में अंतिम सोमवार को भेरूगढ़ से बामनिया की कावड़ यात्रा निकली जिसमें सभी शिवभक्त सुबह डेमू ट्रेन से भेरूगढ़ मैं माही नदी के पवित्र जल लेकर बामनिया राम मंदिर पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया ओर जयकारों से पूरा माहौल शिवमय हुआ,त्रिपुरा एग्रो एजेंसी , अणु श्री, सांवरिया समिति द्वारा सभी शिव भक्तों को शिव भगवान का चित्र बना हुआ भगवा टी-शर्ट वितरण किया गया जिसे पहन कर करीब 250 कावड़ यात्रियों ने भेरूगढ़ माही नदी से जल कावड़ में लेकर हर हर महादेव ,भोले शंभू भोलेनाथ , बोल बम , के जयकारों के साथ निकले भेरूगढ़ रेलवे स्टेशन पर धर्मेंद्र टांक द्वारा भक्तों को चाय पान करवाया गया, ग्राम पंचायत सेमलिया में पहुंचने पर नवनिर्वाचित सरपंच भेरु मेडा ने सभी भक्तों को पुष्प वर्षा से स्वागत करते हुए शुद्ध जल, फल प्रसादी का वितरण कर स्वागत किया, वही ग्राम नरेला में पहुंचने पर बामनिया के दूध व्यापारी अनिल चाणोदिया द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें सभी शिव भक्तों का गुलाल से स्वागत करते हुए फरियाली खिचड़ी साबूदाने की खीर ड्राई फ्रूट युक्त प्रसादी वितरण की और कहा भगवान शिव जी की कृपा से मुझे कावड़ यात्रीयो की सेवा करने का सौभाग्य मिला , फिर सभी कावड़ यात्री बामनिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुष्पों के स्वागत के साथ नगर में जगह-जगह फल प्रसादी लेते हुए अमरगढ़ रोड स्थित राम मंदिर पहुंचे जहां पर भगवान शिव जी का सभी ने जलाभिषेक पश्चात शिव जी की महा आरती कर कावड़ यात्रा का समापन हुआ