बरझर अभिषेक जोशी
आज ग्राम बरझर में श्रावण के आखिरी सोमवार के उपलक्ष्य में शिव भक्तों द्वारा शिव जी की सवारी निकाली गई,
जिसमे भारी संख्या में भक्तजनों ने अपनी उपस्थिति दी। जगह जगह महिलाओं ने शिव पूजन किया।प्रजापत समाज के युवाओं ने ठंडे पेय की व्यवस्था शिव भक्तों के लिए की गई।
शिव सवारी ढोल ताशा के साथ ग्राम बरझर के बड़केश्वर महादेव से प्रारंभ होकर पांचाल मोहल्ला, नीम चौक , प्रजापत मोहल्ला,बस स्टैंड होते हुए हनुमान बाजार मंडोर रोड नाचते गाते वनेश्वर महादेव मंदिर पहुंची,बनेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती हुई महाप्रसादी वितरण की गई।चौकी प्रभारी मंडलोई दल बल के साथ पूरे रास्ते यातायात व्यवस्था बनाते हुए सवारी खत्म होने तक पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद रहे