@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
भारतीय जनता युवा मोर्चा मप्र के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार ने सोमवार को 62 निकायों में हुए अध्यक्ष चुनाव में से 53 स्थानों पर भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी है।वैभव पवार ने भोपाल नगर निगम में भाजपा के किशन सूर्यवंशी, इंदौर नगर निगम अध्यक्ष पद पर मुन्नालाल यादव, सागर जिले के बंडा नगर परिषद अध्यक्ष पद पर वैभव राज कुकरेले, रायसेन नगर पालिका परिषद में भाजपा की श्रीमती सविता जमुना सेन, सिवनी जिले की बरघाट नगर परिषद अध्यक्ष पद पर श्रीमती इमरता साहू, कटनी नगर निगम अध्यक्ष पद पर मनीष पाठक, छिंदवाड़ा जिले की नगर परिषद चांद में ठाकुर दान सिंह, बिछुआ में रामचंद्र बोबडे एवं लोघीखेड़ा में श्रीमती अर्चना वीरेंद्र जायसवाल, व चौरई नगर पालिका परिषद में श्रीमती पूर्णिमा शरद जैन एवं अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद में श्रीमती प्रीति नितिन तिवारी सहित अन्य नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई दी है।
बरघाट नगर परिषद में आजादी के बाद पहली बार भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित
सिवनी जिले की बरघाट नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरता साहू ने जीत दर्ज की है। आजादी के बाद पहली बार प्रदेश के इतिहास में बरघाट नगर परिषद में भाजपा के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। इस उपलब्धि पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती इमरता साहू को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।वैभव पवार ने कहा कि बरघाट में यह जीत ऐतिहासिक है। भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल हुई है। निश्चित ही भाजपा की जीत के बाद बरघाट नगर परिषद में विकास कार्यों को गति मिलेगी।