करवड़ से विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम सरपंच, उपसरपंच, पंचगणो के साथ ग्रामीणों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा रैली ग्राम पंचायत परिसर से ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस पंचायत भवन पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ अभियान के तहत भारत माता की जय के नारे लगाते हुए जनता से आह्वान किया कि हर घर तिरंगा मुहिम को सफल बनाने के लिये 13 से 15 अगस्त तक अपने घरो पर तिरंगा झन्डा लगाकर दुसरे लोगो को देशभक्ति का सन्देश दे तिरंगा यात्रा मे ग्राम सरपंच विकास गामाड़,उपसरपंच राजेश पाटिदार नवनिर्वाचित महिला पंचों के साथ ग्रामीण शामिल हुए तथा ग्राम सचिव आशीष बैरागी ,रोजगार सहायक संगीता सीनम,मोबलाईजर आशा सोलंकी, हल्का पटवारी ईश्वरलाल पाटीदार आदी के साथ करवड़ चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना, लक्ष्मणसिंह चौहान, राजेश गहलोत, आदि सुरक्षा में तैनात थे