स्थानीय ओफ़िसर कोलोनी में दिन दहाड़े चोरों ने सूने गुरुवचन सिंह चित्तोड़िया के सूने मकान में सेंध मार दी…गुरुवचनसिंह व उनका परिवार रक्षाबंधन मानने ग्वालियर गए हुवे है.. अब ये नहि बता सकते है की चोर क्या क्या सामान ले गए.. लेकिन आस पास के मकानों पर भी चोरों ने सेंध मारने की कोशिश की… मगर कामयाब न हो सके.. जनचर्चा है कि नगर में आये दिन चोरी की घटनायें घटित हो रही है… सूत्रों की माने तो कोतवाली शेत्र में जुआ सट्टा चोरी लूट नशीले पदार्थों का कारोबार ज़ोरों पर चल रहा है.. मगर पुलिस इस ओर ध्यान ही नही दे रही है.. दो दो.. ढाई ढाई वर्षों से रहने वाले पुलिस जवान शिर्फ वसूली में लगे रहते है.. सूत्रों की माने तो एक चापलूस पत्रकार थाना कोतवाली में ही घूमता रहता है जो यहाँ दलाली करता नज़र आ सकता है?ये हम नहि नगर की आम जनता कह रही है जिससे पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती नज़र आ रही है।