@Voice ऑफ झाबुआ @Voice ऑफ झाबुआ
सुरेश चन्द्र परिहार
पेटलावद विकास खण्ड के शिक्षा जगत के लिये बड़ी ही अनहोनी दुर्घटना घटी जिसमे तीन शिक्षक साथी जो तीनों आपस मे घनिष्ट मित्र होकर तीनो दोस्त एक साथ सफर पर थे और जिवन के अंतिम सफर पर ही निकल गये।मित्रता दिवस पर आज हर कोई बधाई संदेश दे रहे हे थे तो कही गाने के साथ बधाई दे रहे थे वही आज इन तीनो शिक्षकों ने भी छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ हो साथी मरते दम तक,मरते दम नहीं अगले जनम तक ये गीत कार में सुरमयी संगीत बज रहा था और साथ सफ़र कर रहे दोस्त अंतिम सफ़र पर इस जन्म से अगले जन्म का साथ निभाने वादा निभाने चले गए l घटना अगराल मॉडल स्कूल के करीब तूफान और कार ( टियागो ) मे भिड़ंत होगई । मौके पर एक ही एक की मौत हो गई तथा दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई है । 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही हैं । तूफान व कार में भीषण भिड़ंत हुई है जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी व वहीं 8 से 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर रेफर किया गया है जिनमें कुछ की हालत गंभीर थी। गम्भीर घायल दो अन्य की भी मौत हो गई l मरने वाले सारंगी क्षेत्र के थे जो बाबा देव की मानता उतारकर लौट रहे थे l घायल मे कुछ ग्रामीण मियाटी थादला के थे lकार मे 5 शिक्षक सवार थे उनमे से दो गम्भीर रूप से घायल शिक्षकों का दाहोद इलाज चल रहा है l