योगेश गवरी
रिंगनोद :- रिंगनोद नगर का अति प्राचीन मंदिर बाबा मनकामेश्वर महादेव घाट के ट्रस्ट व जूना अखाड़ा समिति और जन सहयोग द्वारा मंदिर विकास कार्य किया जा रहा है जिसमें मंदिर का सौंदर्य करण और मंदिर परिसर में शिव वाटिका निर्माण करने की सहमति बनी जो आने वाले समय में साकार रूप लेगी इसी कड़ी में पवित्र श्रावण मास की बेला में बाबा मनकामेश्वर महादेव की शाही सवारी पूरी नगर भ्रमण मे प्रजा के मन का हाल जानने के लिए पूरे बड़ी शान के साथ ढोल नगाड़े ताते डीजे के साथ सुसज्जित पालकी में बाबा मनकामेश्वर विराजित होंगे बाबा मनकामेश्वर का अद्भुत श्रृंगार जनता का मन मोह लेगा नगर भ्रमण में बाबा मनकामेश्वर के दर्शन हजारों श्रद्धालु करेंगे बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी आज दोपहर 1:00 बजे से बाबा मनकामेश्वर महादेव घाट से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए से निकलेगी जहां पर सभी सर्व समाज बाबा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा और बाबा की भव्य शाही सवारी का समापन महादेव घाट मे होगा यहां पर भारत माता की महा आरती इसके पश्चात बाबा मनकामेश्वर महादेव की महा आरती और महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा इसमें हजारों भक्त शामिल होकर इस महा आरती और महा प्रसादी का लाभ लेंगे इसी कड़ी में उज्जैन से आ रहे कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा