कल देर शाम मॉडल स्कूल अगराल (थांदला)के पास भीषण सड़क हादसे में सारंगी-माही क्षेत्र के समाजसेवी शिक्षक धीरजी डामर,गोपाल,गणावा व रामचन्द्र बबेरिया की मौत होने से आदिवासी समाज में छाई शोक की लहर है।इस वीभत्स,ह्रदयविदारक घटना से समाज काफी व्याकुल व आहत होने से विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति सारंगी द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 9 अगस्त को बालक हायर सेकंडरी सारंगी में होने वाला विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम निरस्त करते हुए आयोजन समिति ने सभी युवा,बुजुर्ग,वरिष्ठजन से अपने स्तर से विश्व आदिवासी दिवस मनाने की अपील की।