झाबुआ/मेघनगर
अगराल मॉडल स्कूल के करीब तूफान और कार (टियागो) का मे भिड़ंत। मौके पर एक की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही हैं । मेघनगर थाना प्रभारी ने बताया कि तूफान व कार में भिड़ंत हुई है जिससे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है वहीं 8 से 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर रेफर किया गया है जिनमें कुछ की हालत गंभीर है । फिलहाल मेघनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।