एक धाम तीर्थ यात्रा केदारनाथ बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, यात्रा 3 धाम यात्रा पूरी करने के बाद आज आखरी चौथे धाम की यात्रा के लिए रवाना हुआ जत्था इस वर्ष दर्शन करने की यात्रियों को लेकर शुक्रवार को करवड़ घुघरी से 1 धाम यात्रा केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री,गंगोत्री, के लिए करवड़ घूघरी से 15 यात्रियों का जत्था रवाना हुआ ढोल धमाके के साथ नगर में होते हुए सभी मंदिरों के दर्शन करते हुए पंथवारी पूजन के बाद परिजन रिश्तेदार नगरवासी ने पुष्प माला पहनाकर यात्रा के लिए बधाई दी एवं यात्रा मंगलमय की कामना की एक धाम की यात्रा करीब 1 महीने मैं पूरी होगी जिसमें गोवर्धनलाल पोरवाल , पत्नी गोरधन बाई, रमेशचंद्र पोरवाल पत्नी शारदा बाई, शारदा बाई, भानेज जयश्री पोरवाल और दुर्गा पोरवाल,गोपलचंद्र पत्नी कौशल्या बाई,राजेश पोरवाल पत्नी सुमित्रा पोरवाल , राजेंद्रसिंह शक्तावत,पत्नी भवरकुवर शक्तावत, बद्रीलाल पत्नी पन्नू बाई सहित 15 यात्री एक धाम के लिये रवाना हुआ