रिंगनोद- योगेश गवरी
रिंगनोद नगर के विश्वकर्मा सुथार समाज द्वारा चारभुजा नाथ मंदिर का तृतीय जीर्णोद्धार भगवान विश्वकर्मा चारभुजा गणेश जी की पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें प्रथम दिन भगवान श्री गणेश के पूजन के बाद भव्य कलश यात्रा निकालकर नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई जिसमें छोटे बालक केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे वहीं बालिका व महिलाओं ने सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी कलश यात्रा चारभुजा मंदिर में पहुंचने पर कलश का पूजन किया गया इसके बाद आचार्य श्री गिरिराज व्यास के सानिध्य में ग्राम देवता माहाज स्थापना मंडप प्रवेश विधि स्नान हेमाद्री पंचाग एवं मूर्ति का जलधिवास हुआ शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया पांच दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में महाराष्ट्र राजस्थान मालवा के समाज जनों का आना शुरू हो गया इस महोत्सव को लेकर नगर में समाज जनों का व वह गांव के लोगों में उत्साह का माहौल है