अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर तहसील जोबट की नगर इकाई की घोषणा की गई

462

 

 

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीराजपुर के जोबट तहसील की कार्यकारिणी की घोषणा भाग विस्तारक दीपक जी प्रजापत द्वारा की गई व संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद में छात्र अपना अनुशासन के साथ निर्माण करता है छात्र हित में सबसे पहले छात्र संगठन के रूप में विद्यार्थी परिषद की भूमिका सर्वप्रथम रही है विद्यार्थी जीवन मे छोटी से छोटी समस्याओं को हल करने के लिए विद्यार्थी परिषद ने आवाज बुलन की है भाग विस्तारक दीपक जी प्रजापत द्वारा दीपक जी भयडिया को नगर कार्यकरणी का नगर अध्यक्ष घोषित किया गया वही नगर मंत्री के रूप में चेतन जी वाणी को मनोनीत किया गया , नगर उपाध्यक्ष कनिष्ठा ,उपाध्याय उपाध्यक्ष -सुहानी बघेल , उपाध्यक्ष -करुणा डावर , उपाध्यक्ष- अंकित डोडवे

नगर मंत्री – चेतन जी वाणी
नगर सह मंत्री – खुशी डोडवे
नगर सह मंत्री – दीपक डावर
नगर सह मंत्री – अदिति पारीक
नगर सह मंत्री – चांदनी डावर
Sfd प्रमुख – पवन सिसोदिया
Sfd सह प्रमुख – गुनगुन कनास
Sfd सह प्रमुख – जितेंद्र जमरा
महाविद्यालयन प्रमुख – अर्जुन भूरिया
महाविद्यालयन सह प्रमुख – जीशान मकरानी
महाविद्यालय सह प्रमुख -भाग्यश्री राठौड़
महाविद्यालयन सह प्रमुख – कैलाश मंदलोई व नगर कार्यकारणी सदस्य आर्तिक गड़रिया – रिया राठौड़ को मनोनीत कर घोषणा कर पुष्प माला पहना कर घोषणा की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here