परिवेश पटेल रायपुरिया
जामली बरबेट रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक दुर्घटना हुई है जिसमें पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई, थाना प्रभारी रायपुरिया राजकुमार कंसोरिया से मिली जानकारी अनुसार ग्राम लालपुरा , सारंगी के प्रकाश पिता रामचंद्र खराड़ी उम्र 25 साल, रामचंद्र खराड़ी, लीला पति रामचंद्र खराड़ी मोटाकुआ ग्राम से अपने घर लालपुरा जा रहे थे, रास्ते में जामली से आगे बरबेट रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर| मार दी, जिससे प्रकाश खराड़ी की मोके पर मोत हो गई एवं दुसरे व्यक्ति रामचंद्र की मृत्यु पेटलावद हॉस्पिटल में हो गई हे ।