दिलीप सिंह भूरिया
चंद्रशेखर आजाद नगर ,,,एकीकृत शाला परिसर अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय के प्राथमिक विभाग में अध्यापनरत शिक्षिका रमिला चौहान की सेवानिवृत्ति पर उत्कृष्ट विद्यालय स्टाफ सदस्यों द्वारा भावभीनी विदाई दी| इस अवसर पर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति प्रत्येक शासकीय सेवक के जीवन का सुखद क्षण हैं जो सभी शासकीय सेवकों के जीवन में आता हैं साथ ही निरंतर सेवा में साथ रहकर अपने साथियों को छोड़कर विदा होने का दुःख भी जरूर होता हैं| सेवानिवृत शिक्षिका रमीला चौहान ने अपना कार्यकाल निर्विघ्न पूर्ण किया हैं वह बधाई की पात्र हैं।बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा कि जहां तक मुझे ज्ञात हैं सेवानिवृत शिक्षिका रमिला चौहान का जीवन संघर्ष भरा रहा हैं।सेवानिवृत्ति पर हम सभी यही कामना करते हैं कि आपका बाकी जीवन अपने परिवार के साथ अच्छे से व्यतीत करे| इस अवसर पर एकीकृत शाला उत्कृष्ट विद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया| आभार शाहीद मो.शेख ने माना।