पैड़ — पौधों को पानी देने के लिए भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष ने पानी की टंकी प्रदान की।

70

 

पेटलावद संवाददाता ‌

पैड़ — पौधे हमें जीवन प्रदान करते है। उनके लिए किए गए कार्य हमारे जीवन के लिए ही किए गए कार्यो के समान है। हमें इनकी सुरक्षा और देखभाल करना चाहिए। भारतीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष हरिश राठौड के द्वारा पैड़ — पौधों को पानी पिलाने के लिए सिटेंक्स टंकी प्रदान की जो बहुत ही उपयोगी है। उक्त बात जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार द्वारा कहीं गई। सोमवार को भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष हरिश राठौड के द्वारा न्यायालय परिसर में लगे पौधों को पानी देने के लिए एक 1500 लीटर की सिंटेक्स टंकी प्रदान की गई।
न्यायालय परिसर को हरा भरा करने में सभी का सहयोग मिल रहा है। जिससे परिसर में सैकडों पौधे लहलहा रहे है। जो की आने वाले ग्रामीणों और अन्य लोगों को सुकुन प्रदान करेंगे। इस परिसर को हरा भरा करने भी न्यायालयीन अधिकारी कर्मचारी सहित अभिभाषकों का विशेष सहयोग है। भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष द्वारा दी गई सिंटेक्स का उपयोग पौधों को ड्रीप सिस्टम से पानी देने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार , न्यायीक मजिस्ट्रेट चिराग अरोरा , न्यायिक मजिस्ट्रेट रूचि पटेरिया अरोरा , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित , सचिव बलदेव सिंह राठौर , अधिवक्ता अनिल कुमार देवडा , विजेंद्र सिंह जादौन , मनोज पुरोहित , रविराज पुरोहित , लक्ष्मीनारायण वैरागी , मनोहरसिंह डोडिया , कमलेश प्रजापति , देवीसिंह बामनिया , संजय भायल , चिरायु मूणत , राजपाल डोड आदि के साथ ही वहीं पत्रकार वीरेंद्र भट्ट , मोहन पडियार , प्रकाश पडियार , अर्जुन सिंह ठाकुर आदि उपस्थित हुए।
06पीईटी-01- भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष ने भेंट की पानी की टंकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here