सुरेश परिहार सारंगी
पेटलावद – शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉक्टरकांतु डामोर द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद न्यायालय से जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोहरलाल पाटीदार , व्यावहार न्यायाधीश चिराग अरोरा , रुचि पटेरिया अरोरा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुवात प्रभारी प्राचार्य और अतिथि गणों द्वारा मां सरस्वती पूजन के साथ हुआ। प्रभारी प्राचार्य डामर ने महाविद्यालय में चलने वाले विभिन्न शैक्षणिक एवं अकादमिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित न्यायाधीश पाटीदार ने विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता , मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य पर व्याख्यान दिया। न्यायमूर्ति श्रीमती रुचि पटेरिया अरोरा के द्वारा विद्यार्थियों को अधिकारों , अपने कर्तव्य पालन की सीख प्रदान करते हुए कहा कि जब तक हम अपने कर्तव्यो का पालन नहीं करेंगे तब तक हमें अधिकारों की प्राप्ति नहीं हो सकती है। इसलिए यदि हमें अधिकार प्राप्त करने है तो पहले हमें कर्तव्यों का पालन करना होगा। कर्तव्य पालन करके हम अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय , मनोहरसिंह डोडिया , महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुनील मौर्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर घनश्याम दास बैरागी ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्राचार्य के द्वारा आभार व्यक्त करके किया गया।