थांदला जनपद पंचायत के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय मकोडिया में अध्ययनरत छात्र पवन पिता मानसिंह सिंगाड निवासी ग्राम मकोडिया का चयन राष्ट्रीय मेरिट कम मींस के लिए चयन हुआ। जिसमें छात्र को प्रतिवर्ष प्रोत्साहन राशि ₹12000 शासन छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।छात्र के चयन होने पर संस्था प्रमुख दिनेश पाल,राजेंद्र चुंडावत एवं समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासी समाजसेवी गब्बर सिंह भाबर,धनराज भाबर, गजेंद्र सिंगाड,आदि ने बधाई दी एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।