संत रविदास जन्मोत्सव 5 फरवरी को लेकर तैयारियां जोरों सोरो पर

245

 

संत रविदास जन्मोत्सव 5 फरवरी 2023 को अलीराजपुर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर 5 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभा यात्रा के पश्चात मंडी प्रांगण में विशाल भंडारा एवं बुजुर्गों का सम्मान, तथा रात्रि भजन संध्या का आयोजन होगा । गायक कलाकार डॉ तारा सिंह डोडवे राष्ट्रीय कबीर गायक इंदौर के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।तथा रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा। क्योंकि हमारे जिले में सिकल सेल की बीमारियों का अधिक प्रकरण मिल रहे हैं। इस हेतु समाज के लोगों को सिकल की जांच कराना जरूरी है वह जरूरतमंदों को रक्तदान करना होगा । रक्त दान, महादान।
मैं अपील करता हूं कि आने वाले 5 फरवरी 2022 को अधिक से अधिक संख्या में रविदास समाज के अनुयाई रविदास जन्म जयंती मे साक्षी बने और जन्मोत्सव को सफल बनावे।
रविदास समाज सेवा संगठन अलीराजपुर के पदाधिकारी शंकर हरवाल,अनिल हरवाल बाबू हरवाल सुकलाल सोलकी गुमान हरवालदिनेश सस्ते ,नाना भाई पंडित, दिनेश सिसोदिया, जवान सिंह सस्तीय, प्रताप सस्तीय, मदन हरवाल ,प्रताप सिसोदिया ,कालू सिंह भयडिया ,शांतिलाल चौकिया इंदर सिंह सोलंकी, सरदार चौकिया, प्रकाश सोलंकी, कमलेश हरवाल, राजेश चौकिया रमेश सोलंकी, रवि चौकिया, रतन सोलकी अनिल सोलंकी विजय सोलंकी, जितेंद्र, सोलंकी चंद्र सिंह ,सोलंकी ,राकेश, रोहित, जीतू सिसोदिया, कुंवर सिंह हरवाल ,प्रकाश भालसे सचिन चौकिया ,दिनेश चौकिया, दिनेश हरवाल सुभाष रोहित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here