स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रही है जनपद पंचायत

110

 

@दिलीप सिंह भूरिया

 

जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में आगे की ओर तो सफाई की जा रही है मगर पीछे की ओर देखे तो जनपद पंचायत के कर्मचारि ओर कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा इतनी गंदगी फैलाई गई है कि वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहाँ स्वच्छ भारत का सपना देख रहे है वही दूसरी ओर जनपद पंचायत आजाद नगर (भाबरा) के कर्मचारियों द्वारा मोदी जी के सपनो पर पानी फिरता नजर आ रहा है। यह गंदगी नगर परिषद की भी सफाई में आई एस ओ प्रमाणपत्र और अवॉर्ड मिलने की सफलता को भी बट्टा लगा रहे है और वह प्रमाण पत्र कही टेबल के नीचे से किए गए काम की वजह से तो नही मिला था।नगर में इतनी गंदगी है की वह असंभव का काम है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here