बालुसिंह बारिया
राजगढ़। महाराणा पुजा भील जनकल्याण संगठन मध्य प्रदेश द्वारा भील समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2022 का आयोजन उदय पैलेस गार्डन राजगढ़ में किया जाएगा , व बैठक में बताया कि कार्यक्रम 18 दिसंबर रविवार को कुक्षी नाका से चल समारोह प्रारंभ होकर उदय पैलेस कांप्लेक्स पर समापन होगा तत्पश्चात युवक – युवती परिचय सम्मेलन जारी किया जाएगा जिस कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों भील समाज के युवक- युवती व समाज जन उपस्थित रहेंगे।