सुरेश परिहार
भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे, यही सुशासन का मूल ध्येय है। राज्य सरकार द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 17 सितंबर, 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाया जावे, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। ग्राम पंचायत सारंगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुश्री परवीन अंसारी ,आर आई,नेहरता पंचायत समन्वयक रामरतन तंवर, कृषि विभाग एस डी ओ धिरज डामर,आदिम जाति जिला सहकारीता के शाखा प्रबंधक संजय रोहित सिंह, संस्था के प्रबंधक , मनोहर वर्मा, हल्का पटवारी लाल सिंह बबेरिया , पंचायत सचिव हरिराम भुरिया,उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन सतिश पाटीदार,पंचगण गंगाराम मेड़ा, गवर सिग गरवाल,धन्नालाल कटारा, रेशम बाई, दुर्गा बाई रोजगार सहायक मोबाइल एवं राकेश अमलियार ओर आशाकार्यकर्ता कयी हितग्राहिमूलक योजनाओं का प्रमाण पत्र व नविन खाद्य पर्ची का भी वितरण किया गया ।2022