हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत

593

 

परिवेश पटेल

भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य सरकार विकास, जनकल्याण और सुराज के लिए प्रतिबद्ध है। भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे, यही सुशासन का मूल ध्येय है। राज्य सरकार द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 17 सितंबर, 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाया जावे, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। ग्राम पंचायत अलस्याखेड़ी में मुख्यअतिथि जीवन भटं,परिवेश पटेल,सरंपच सीताबाई सिगाड़, सचिव भग्गुसिंग पारगी,सहायक सचिव शंभू सिंह सिंगर,कालुसिंग सिगाड,कमलेश वर्मा आशाकार्यकर्ता गंगा चारेल, हितग्राहिमूलक योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरण किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here