पेटलावद में करणी सेना ने निकाली विशाल जन-जागरण

166

मंगलवार को करणी सेना परिवार द्वारा पेटलावद में विशाल जन जागरण यात्रा निकाली गई, यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में करणी सेना मध्यप्रदेश के प्रमुख ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर एवं क्षत्राणी प्रमुख ममता जितेंद्रसिंह सोलंकी शामिल हुए। जिनके साथ प्रदेश एवं अन्य जिलों से भी पदाधिकारी शामिल हुए।

08 जनवरी को भोपाल में होगा जन-आंदोलन

गौरतलब है कि करणी सेना मध्यप्रदेश  द्वारा 8 जनवरी को भोपाल में आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग एवं कुल 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जन आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर से लाखों की संख्या में सर्व समाज के लोग जुटेंगे, जिसको लेकर करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के द्वारा पूरे प्रदेश में स्वाभिमान यात्रा निकाली जा रही है…उक्त स्वाभिमान यात्रा झाबुआ जिले में पहुंची जो कि पेटलावद में जन जागरण यात्रा के रूप में निकाली गई। जन जागरण यात्रा में पेटलावद सहित पूरे जिले से बड़ी संख्या में करणी सैनिक शामिल हुए।

सर्व समाज ने किया यात्रा का भव्य स्वागत

जन जागरण यात्रा कृषि उपज मंडी से शुरू हुई जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंशुमन रेसीडेंसी पर पहुची, जहां सभा का आयोजन किया गया। जन जागरण यात्रा का सोनी समाज, मुस्लिम समाज, राठौड़ समाज, जैन समाज, नगर परिषद, पाटीदार समाज, क्षत्रिय सीरवी समाज, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, विश्व हिंदू परिषद, राजपूत समाज, करणी सेना महिला इकाई नगर टीम आदि द्वारा मंच लगाकर भव्य स्वागत किया गया।

सभा हुई आयोजित

जन जागरण यात्रा के बाद अंशुमन रेसिडेंसी पर सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप-प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राष्ट्रवादी कवि दर्शन लोहार ने 08 जनवरी जनआंदोलन को लेकर अपनी जोशभरी कविताएं प्रस्तुत की।
जिस पश्चात ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर, विनयसिंह झारखंड, यादवेंद्रसिंह तोमर, हर्षदीप सिंह धार,  विजयसिंह संदला, महेंद्रसिंह  झकनावदा, सहित क्षत्राणी इकाई से ममता जितेंद्र सिंह सोलंकी व गीता सिंह गौतम आदि ने सभा को संबोधित किया, और 8 जनवरी को होने वाले जन आंदोलन को लेकर सभी से आग्रह किया कि सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे एवं जन-आंदोलन को सफल बनाएं।

प्रेस वार्ता हुई आयोजित

जन जागरण यात्रा एवं 8 जनवरी को भोपाल में होने वाले जनआंदोलन को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने कहा कि भोपाल जन आंदोलन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है, हम ना तो आरक्षण के खिलाफ है, और ना ही एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ है, हमारी मांग है कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर किया जाए, ताकि हर गरीब को इसका लाभ मिल सके। वहीं एट्रोसिटी एक्ट में संसोधन किया जाए, बिना जांच के गिरफ्तारी ना हो। ऐसी कुल 21 सूत्री मांगों को लेकर सर्व समाज के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन को पूरे प्रदेश एवं पूरे देश से सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है। क्षत्राणी प्रमुख ममता सोलंकी ने कहा कि करणी सेना परिवार द्वारा सर्व समाज के हित में जन आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में करणी सैनिक व सर्व समाज के लोग जुटेंगे। महिला इकाई द्वारा भी जन आंदोलन को लेकर लगातार आमजन को जागरूक करते हुए आंदोलन में शामिल होने का अनुरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here