परिवेश पटेल रायपुरिया
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का स्वागत शक्ति फोटो स्टूडियो पर मंच बनाकर आस पास के क्षेत्रों से रायपरिया, सेमलिया, झकनावदा, टिमरिया, आदि जगह आये करणी सेना के कार्यकर्ता एवं सर्व समाज के कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया जन जागरण यात्रा पेटलावद मैं आज से शुभारंभ हो रही है सर्व समाज कि इक्कीस सूत्री मांगों को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है जब उनसे पूछा गया कि जन जागरण यात्रा को कितना समर्थन मिल रहा है तो उन्होंने बताया कि प्रदेश ही नही सारे देश से समर्थन मिल रहा है 8 जनवरी के भोपाल में जन आंदोलन लिए यह आंदोलन केवल क्षत्रिय समाज के लिए ही नही है सर्व समाज के लिए है और सभी सर्व समाज के लोगों का समर्थन मिल रहा है और सरकार को सर्व समाज की मांगे माननी पड़ेगी यह लड़ाई सम्पूर्ण समाज की लड़ी जा रही है सभी को बराबर का हक मिलना चाहिए।