पेटलावद में करणी सेना की विशाल जन-जागरण यात्रा होगी आयोजित

169

 

करणी सेना मध्यप्रदेश द्वारा 08 जनवरी 2023 को भोपाल में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जन आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन को लेकर आमजन में जागरूकता हेतु पेटलावद में मंगलवार को जन जागरण यात्रा आयोजित की जा रही है, उक्त जन-जागरण यात्रा सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी से शुरू होगी जो गांधी चौक, भोई मोहल्ला, पीपाड़ा गली, झंडा बाजार, गणपति चोक, पुराना बस स्टैंड, मेन रोड, श्रद्धाजंलि चोक होते कानवन रोड़ स्थित अंशुमन रेसिडेंसी पर पहुचेगी जंहा यात्रा सभा मे परिवर्तित हो जाएगी। उक्त जन जागरण यात्रा में करणी सेना परिवार मध्य प्रदेश के प्रमुख ठाकुर जीवनसिंह शेरपुर एवं क्षत्राणी प्रमुख ममता जितेंद्रसिंह सोलंकी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। इनके साथ प्रदेश एवं संभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here