योगेश गवरी
नगर के 16 वर्षीय बालक चेतन ने छोटी उम्र में बड़ा कारनामा करके दिखाया है। अपने स्वर्गीय पिता के सपने को पूरा करने की शुरुआत में चेतन ने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। उसने अपनी ही साइकिल को मोडिफाई कर इलेक्ट्रिक साइकिल में तब्दील किया है।
साइकिल की विशेषता यह है कि इसका बटन हैंडल में लगा हुआ बाइक की तरह , चाबी से यह , बटन चालू करना होता है। यह, मोटरसाइकिल की ही तरह सेल्फ स्टार्ट होता है। इस साइकिल में चेन भी नहीं है। इस साइकिल में पावर फूल मोटर लगाने के साथ गैर भी दिए गए हैं। इसमें पेडल लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 12-12 वाल्ट
की दो मोटर लगाई है, जो तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह साइकिल बिना रुके तीन घंटे तक चल सकती है।
चेतन ने बताया कि मेरे पिताजी लंबी बीमारी से ग्रस्त थे। उनका स्वर्गवास 2014 में हो गया था जब मे आठ वर्ष का था। पिताजी का सपना था कि मैं टेक्निकल फील्ड में जाऊं और कुछ अलग करूं। इससे परिवार व गांव का नाम रोशन हो सके। साइकिल का नाम अपने छोटे भाई हर्ष के नाम पर रखा है। चेतन ने लगातार प्रयास के बाद सफलता प्राप्त की है। साइकिल देखने आसपास क्षेत्र एवं गांव के लोग चेतन की घर आ रहे हैं। गांव में यह इलेक्ट्रिक साइकिल चर्चा का विषय बनी हुई है