मुकेश कुमावत
पिपलौदा तहसील के कालूखेड़ा से 5 किलो मीटर की दुरी ग्राम सेमलिया मझरा की पहाड़ी पर स्थित माँ अन्नपूर्णा शक्ति पीठ धाम पर सोमवार क़ो माँ के मंदिर मे चल रहे अखंड रूद्र महाचंडी यज्ञ सनातन धर्म महाकुम्भ विशाल संत सम्मेलन ओर इस सम्मेलन का आकर्षण तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल (दिलीप जोशी )अन्य राष्ट्रीय राजनीती पदाधिकारी नेताओं सहित अन्य का आगमन हुआ।धर्म महाकुंभ का उद्देश्य लोगो को धर्म की ओर अग्रसर करना,आध्यात्मिकता से जुड़ाव और जीवन क्रांति को सही दिशा देना है। यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है इसलिए हर घर गाय के गोबर के कंडे पर घी- गुगल से हवन होने चाहिए।धर्म महाकुम्भ एवं सन्त सम्मेलन हुआ।
विश्व शांति के प्रकल्प को लेकर अनवरत चल रहे अखंड का व्याख्या रुद्र महा चंडी यज्ञ स्वामी महामंडलेश्वर मधुसुधानन जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है। विशाल भंडारा, रुद्राक्ष व यज्ञ भभूति वितरण भी की गयी ।
जिसमें देश विदेश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक विभूतियों साधु संतों का संगम आस्था व विश्वास के महाकुंभ में देश के बड़े जनप्रतिनिधि और कलाकार व सनातन धर्म के प्रतीक स्वरूप के दर्शन विशाल भंडारा रुद्राक्ष वितरण एवं यज्ञ भभूति वितरण का कार्यक्रम भी रहा । वही एक वर्ष से यहाँ भण्डारा भी निरंतर चल रहा है, सोमवार क़ो इस कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी श्री संतोष जी मेडतवाल ऐडवोकेट द्वारा बताया गया है कि बाहर से पधारे इस सम्मेलन मे कि धर्म महाकुंभ व संत सम्मेलन में महामंडलेश्वर के गुरु बाबा कृष्णानंद परमहंस (कालिदास महाराज- सांपला रोहतक) के साथ ही श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा के महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, उत्तरप्रदेश वाराणसी पूर्वांचल बोर्ड अध्यक्ष श्री आशुतोषानंद गिरी भी सान्निध्य प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय करणी सेना अध्यक्ष ने सभी अथितियो का रुद्राक्ष ओर भागवत गीता की पुस्तक भेट करके सम्मान किया। इस महाकुंभ में हिस्सा लेने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अलावा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ( दिलीप जोशी ),भाजपा कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा,रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप,आलोट विधायक जितेंद्र गेहलोद, महर्षि पतंजलि संस्था भोपाल के भरत दास बैरागी, हरिनारायण यादव इंदौर, संतोष चोपडा नगरपालिका अध्यक्ष नीमच, अनिल दसेड़ा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जावरा, पिंकेश मेहरा, चंद्रप्रकाश औसतवाल, दिलीप जी शाकलय,आदि के साथ आस, पास के कई ग्रामीणों का आगमन हुआ करीब सेकड़ो के तादात मे धर्म प्रेमी ने भाग लिया। ओर भंडारा भी निरंतर चलता रहा ग्रामीणों की सख्या सुबह से लेकर रात्रि तक रही।