दिव्यांगों की सहायता के लिये कई योजनाएं है सन्चालित :-प्रधान न्यायाधीश पाटीदार

117

 

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा दिनाक 03 से 09 दिसम्बर तक दिव्यांगजन हेतु विधिक सेवा सप्ताह मनाने के निर्देश जारी किया गए है ।

किया शिविर का आयोजन

इसी क्रम में प्रधान न्यायाधीश तथा जिला विधिक साक्षरता समिति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सेयुद्दल अबरार अंसारी के निर्देश पर शनिवार को स्थानीय जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में जिला न्यायाधीश व तहसील विधिक साक्षरता समिति पेटलावद के अध्यक्ष मनोहरलाल पाटीदार की अध्यक्षता ओर गरिमामयी उपस्थिति में शाम को मानसिक रूप से बीमार ओर विकलांग व्यक्तियों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम अनिल कुमार राठौर ,सीईओ राजेश दिक्षित, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

किया अतिथियों का स्वागत

शिविर के शुभारम्भ में सीईओ राजेश दीक्षित ओर कर्मचारियों ने ने सभी अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिन्नदन किया।

दिव्यांग के कल्याण के लिये है कई योजनाएं

शिविर को प्रभावी रूप से सम्बोधित करते हुये जज  मनोहरलाल पाटीदार ने बताया कि (नालसा)मानसिक रूप से बीमार ओर विकलांग व्यक्तियो के लिये विधिक सेवा योजना 2015 के तहत निशक्तजनों को चिंहित उनके कल्याण हेतु कई योजनाओं जैसे इंदिरा गाँधी निशक्तजन योजना,सामाजिक सुरक्षा निशक्त पेंशन योजना,दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनाये सरकार ने चला रखी है जिसका अधिक से अधिक दिव्यांग को लाभ लेना चाहिए।

इनकीं रही गरिमामयी उपस्थिति

शिविर में देवेंद्र पुरौहित जनपद, सुनील सिसोदिया सहित जनपद के समस्त कर्मचारी ओर बड़ी संख्या में दिव्यांग ओर आमजन उपस्थित थे । शिविर में आभार प्रदर्शन सीईओ राजेश दीक्षित ने माना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here