योगेश गवरी
नगर में सांड का स आतंक बढ़ रहा है
काले कलर के सांड से डर रहे हैं यह नगर में घूमता है तो भय बना रहता है यदि कोई नगर जन उसे भगाने के लिए आगे आते हैं तो गुर्रा कर मारने दौड़ता है किसानों का कहना है कि जब भी हम शाम को हमारे गाय भैसों को घर लाते हैं उस समय ये उनके पीछे मारने दौड़ता है और यदि हम इसे भगाने के लिए आगे आते हैं तो जोर से गर्राते हुए मारने दौड़ता है,किसान नन्दू ओटा पहलवान ने बताया कि यदि हम बाड़े में भी हमारे पशुओं को चारा पानी करने जाते हैं तो हमे इस सांड का सामना करना भारी पड़ता है ये सींगों को हिलाते हुए हमारे पीछे दौड़ने लगता है और हमे पशुओं को चारा पानी भी नही करने देता है।बाजार में भी ये सांड जब घूमता है तो सब्जियो के दुकानदारों को भी ज्यादा भय बना रहता कभी कभी सब्जियो में मुँह मारकर नुकसान कर देता है,यदि इस पर रोक नही लगाई गई कभी बड़ा हादसा हो सकता है,पहले भी लोगो को नगर में नुकसान पहुंचा चुका है