जिला अध्यक्ष ने पैन और डायरी देकर किया कार्यक्रताओ को सम्मानित

244

रितुराज अलीराजपुर

आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने और हाल ही हुवे चुनाव में विजय हुवे उम्मीदवारों के लिए गुजरात और देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव के समय चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी कार्यक्रताओं को अलीराजपुर के सहयोग गार्डन में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने पैन एवम डायरी भेट कर सभी कार्यक्रताओं को सम्मानित किया साथ ही आगामी दिनों में परिवर्तन यात्रा और सदस्यता अभियान घर घर की शुरुआत करने के लिए बैठक भी की इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के अलावा सुमसिंह रावत युथ विंग अध्यक्ष ,राडिया पडियार जिला मीडिया प्रभारी ,रिंकेश पटेल सोंडवा उपाध्यक्ष ,प्रकाश चौहान ,मालूसिंह मौर्य d हीरालाल पटेल सुनील तोमर पार्षद उम्मीदवार दशरथ कानपुर, आकाश डुडवे , नेता और कार्यक्रता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here