रितुराज अलीराजपुर
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने और हाल ही हुवे चुनाव में विजय हुवे उम्मीदवारों के लिए गुजरात और देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव के समय चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने वाले सभी कार्यक्रताओं को अलीराजपुर के सहयोग गार्डन में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया ने पैन एवम डायरी भेट कर सभी कार्यक्रताओं को सम्मानित किया साथ ही आगामी दिनों में परिवर्तन यात्रा और सदस्यता अभियान घर घर की शुरुआत करने के लिए बैठक भी की इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया के अलावा सुमसिंह रावत युथ विंग अध्यक्ष ,राडिया पडियार जिला मीडिया प्रभारी ,रिंकेश पटेल सोंडवा उपाध्यक्ष ,प्रकाश चौहान ,मालूसिंह मौर्य d हीरालाल पटेल सुनील तोमर पार्षद उम्मीदवार दशरथ कानपुर, आकाश डुडवे , नेता और कार्यक्रता आदि उपस्थित थे।