पियुष राठौड़ झकनावदा
झकनावदा में अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवं समग्र जैन समाज के द्वारा एकजुट होकर चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह मावी को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत सरकार दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें ज्ञापन का वाचन श्री केशरियानाथ जैन मंदिर व्यवस्थापक निर्मल कुमार मांडोत ने किया। ज्ञापन के माध्यम से वाचन करते हुए बताया कि जैन समाज के बीस तीर्थंकर परमात्मा ओं की पवित्र निर्वाण भूमि विश्व विख्यात श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र है। यह तीर्थक्षेत्र भारत भूमि के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है। विशेषत: जैन धर्मावलंबियों के लिए तो आस्था एवं श्रद्धा का महत्वपूर्ण केंद्र है। इस तीर्थ को हाल ही में आपके द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है। तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने का हम जैन समाज पूर्णता विरोध करते हैं। एवं जैन समाज को इस निर्णय से आहत हुई है। वही समग्र जैन समाज ने एकत्रित होकर “सम्मेद शिखर की शान में जैन समाज मैदान में ” गगनभेदी नारे लगाए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर निर्मल कुमार मांडोत, पूनमचंद कोठारी, श्रेणिक राठौड़ (लालू सेठ), अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट, विक्की सेठिया,ऋषभ कोटडीया,शुभम कोटडिय, मनीष सेठिया, हिमांशु कांसवा एवं चौकी स्टाफ से एएसआई बाथू सिंह बिल्लोरे एवं आरक्षक पंकज राजावत उपस्थित थे।