क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को बरमण्डल मे कचरा वाहन का विधिवत पूजन अर्चन एवं फीता काटकर शुभारंभ किया। विगत दिवस विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ग्राम पंचायत बरमण्डल के सरपंच एवं ग्रामीणजनो की मांग पर पहल करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र सौंपकर ग्राम पंचायत बरमण्डल मे कचरा वाहन प्रदान करने की मांग की थी, जिसके बाद जिला पंचायत धार से बरमण्डल को कचरा वाहन प्रदान किया गया। कचरा वाहन के शुभारंभ पर सरपंच शंकर मेडा, उपसरपंच बाबुलाल चावडा, ओमप्रकाश चन्देल, गोपाल घोडला, छगन पाटीदार, श्याम घोडला, रामेश्वर पाटीदार, घनश्याम कुमावत, राहुल मारू, अमृत मारू, संजय खत्री सहित पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सरपंच शंकर मेडा, पंचगण एवं ग्रामवासी द्वारा कचरा वाहन की सौगात प्रदान करने पर विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया, कचरा वाहन प्राप्त होने से सफाई एवं स्वच्छता मे सहयोग मिलेगा।