VOICE OF झाबुआ
अवैध गतिविधियों पर अगर कार्रवाई नहीं होती है तो जयेश संगठन करेगा पुलिस प्रशासन का विरोध
थांदला की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही थी जिसे देख पुलिस प्रशासन द्वारा आज सुबह 10:00 बजे से ही नगर की व्यवस्था सुधारना शुरू किया जिसमें उन्होंने रामेश्वर मंदिर की गली से सब्जी व्यापारियों को रोड से थोड़ी दूर अपनी दुकाने लगाने पर जोर दिया साथ ही जिन सब्जी व्यापारी जो रोड पर ही बैठे थे उन्हें रोड से हटा कर पीछे साइड करवाया वहीं चाय वह नाश्ते की दुकानों के बाहर जो बेंचे लगी रहती है उन्हें भी उठाकर साइड में रखवाया गया वहां से आगे निकलने के बाद जहा भी व्यापारियों की दुकान आगे लगी थी उन्हें भी एक बार सूचित किया गया कि इस प्रकार से आप की दुकानें अव्यवस्थित रोड पर लगने के कारण ट्राफिक की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है यदि इसी प्रकार से आप रोड के इर्द-गिर्द अपनी दुकानों का सामान रख देंगे तो इससे ट्रैफिक बाधित होता है इस बार तो हम सिर्फ समझाइश देकर जा रहे हैं नहीं तो हमें आप लोगों की भी चलानी कार्रवाई करना पड़ेगी वही आगे बढ़ते हुवे एमजी रोड कुम्हार मोहले में सूबेदार कमल मिंदल पहुंचे तो ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए जीप टेंपो वालों को एक्साइड खड़े रहने की समझाइश भी दी गई वही जिन जीप टेंपो में ओवरलोड सवारी भरी हुई थी उन पर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें सूबेदार कमल मिंदल एस आई कुंवर रावत सत्येंद्र मुकेश पुखराज जामसिंग द्वारा तूफान रिक्शा पर 14 चालान बनाए गए जिसमें कुल राशि ₹5250 वसूली गई हैl जिसमे एक जीप संचालक जोकि दारू के नशे में था जिसका चलानी करवाई की जारही थी तो जीप संचालक द्वारा पुलिस कर्मी से बतमीजी की जारही थी जिस करण जीप संचालक पुलिसकर्मियों में बोला चली हो गई वहां से जयेश के कार्यकर्ता निकल रहे थे उन्होंने मामला देखा वहां रुके और मामले को समझा और जीप संचालक को भी समझाया साथ ही जयेश के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को नगर में और भी अन लीगल गतिविधियां चल रही है उन पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई वहां पर जयेश के पद अधिकारी
जिसमें अनुराग BTP भारतीय ट्राइबल पार्टी प्रदेश अध्यक्ष,रमेश कटारा जिला अध्यक्ष,जयेश जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया थांदला ने पुलिस प्रशासन को इन पर कार्रवाई करने के साथ साथ ही बस में जो अवर लोड सवारिया भर भर कर ले जाते हैं और जिनके कागज पूरे नहीं है उन पर भी कार्रवाई करने की कही गई साथ में नगर में जो भी अवैध गतिविधियां चल रही है उन पर भी ध्यान देने को कहा गया जिसमें उन्होंने इन मुद्दों पर पुलिस प्रशासन से बात कही गई जिसमें उन्होंने यह मुद्दे उठाए गए।
पुलिस चेकिंग अभियान में चलानी कारवाही में करते है भेदभाव
पुलिस चेकिंग अभियान में चालानी कार्रवाई तो करती है परंतु उनके द्वारा जीप संचालक टेंपो संचालक बाइक चालक पर कार्रवाई की जाती है परंतु बस संचालक जो कि अवैध रूप से बसों में ओवरलोड सवारी भर बिना कागजों से बस संचालित कर रहे हैं उन पर क्यों चालानी कार्रवाई नहीं की जाती है साथ ही नगर में रेत माफिया दिन पर दिन सतर्क होते जा रहे हैं जो ओवरलोड भर भर कर नगर में दौड़ते नजर आते हैं उन पर भी चालानी कार्रवाई होनी चाहिए परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार की कोई चालानी कार्रवाई नहीं की जाती है ऐसा क्यों गाँव वालों से ही क्यों पैसा वसूलते है !ओवरलोड वाहनों पर क्यों नहीं करते हैं कार्रवाई क्या इनके साथ इनकी साथ घाट है l साथ ही नगर में कई जगहों पर बेखौफ चल रहा है सट्टे का कारोबार जिन पर खबरें लगने के बाद खानापूर्ति के लिए उनके यहां काम करने वालो को पकड़ छोटा मोटा केस बनाकर उनपर कारवाई करदी जाति हे कार्रवाई उनके मेन सारग्नहो पर क्यों नहीं करता पुलिस प्रशासन नगर के पर्मुख मार्ग पिपली चौराहा पर ही सट्टे खाइवालो का सट्टा चल रहा हे पद्मावती नदी के किनारे भी सट्टा खाईवाल अपना गेम चला रहे हैं इनको वह चीजें क्यों नहीं दिखती है और गांव वालों पर चालानी कार्रवाई की जाती है इनका मकसद क्या है और भी नगर में सट्टे का खेल खेला जा रहा हे कार्रवाई होनी चाहिए तो सभी अवैध गतिविधियों पर होनी चाहिए नहीं तो जयेश पुलिस प्रशासन के खिलाफ
कड़ा प्रदर्शन करेगा
JAYS जिला उपाध्यक्ष बलवेंद्रसिंह वसुनिया थांदला