आजाद नगर भभरा में रोजाना लगता है स्थानीय बस स्टैंड पर जाम

188

VOICE OF झाबुआ से दिलीपसिंह भूरिया

आजाद नगर भाभरा स्थानीय बस स्टैंड और राष्ट्रीय राज्य मार्ग में निर्धारित सड़क की जमीन पर दुकानें और उसके बाद सड़क पर दुकानें लगवाकर स्थानीय नगर परिषद खुद सड़क और स्थानीय बस स्टैंड पर सब्जी और अन्य दुकानें लगवाकर अतिक्रमण करवा कर राशि तो ले रही है लेकिन आम नागरिकों के लिए इनकी यह लालच परेशानी का सबब बन रही है स्थानीय बस स्टैंड से जितनी भी बसे नगर में आती और जाती है वह बीच सड़क पर खड़े रहकर ही सावरिया उतारती है और उनको बस में बिठाती है ।कुछ दिन पूर्व नगर परिषद चुनाव के दौरान स्थानीय बस स्टैंड पर भाजपा नेताओं द्वारा बड़े धूम धाम से घोषणा करते हुवे स्थानीय बस स्टैंड पर एक स्थाई चौकी का निर्माण करने की अनुमति दी और विधिवत भूमि पूजन भी किया और उसके बाद आज दिनांक तक स्थाई पुलिस चौकी के सिर्फ सरिए ही दिखाई दे रहे है और चौकी का निर्माण भी बंद है लोगो को कोहनी में गुड लगाकर देना कोई भाजपा नेताओ से ही शिखे आज नगर परिषद बन गई उसके बाद स्थानीय चौकी निर्माण में कोई रुकावट भी नही आनी चाहिए ।लेकिन जो चौकी स्थानीय बस स्टैंड और स्थानीय सड़क के ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बन रही थी क्या उसके निर्माण के बाद भाजपा नेताओ और उनके उग्रानी करने वाले कुर्ता छाप नेताओ की फर्जी दुकान बंद होने का अंदेशा था जिसकी वजह से आज तक चौकी निर्माण नही हुवा।स्थानीय बस स्टैंड के आस पास रोजाना अति क्रमण करके अतिक्रमणकारी और उससे कमाने वाली की तो रोजाना मौज हो रही है लेकिन आम नागरिकों और बाहरी राहगीरों को इससे होने वाली परेशानी के लिए जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के ऊपर कोन कार्यवाही करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here