बालूसिंह बारिया
एसडीएम राहुल चौहान ने सरदारपुर तहसील की ग्राम पंचायत बड़ोदिया, बिछिया मे चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान ग्राम बड़ोदिया मे जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार से कहा कि ग्रीष्म ऋतु से पूर्व टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण होकर गांव की जनता के नलो मे पानी पहुंच जाए, इस लक्ष्य के साथ काम की गति को तेज करे।वही ग्राम बड़ोदिया मे आंगनवाड़ी केन्द्र किराए के निजी भवन मे संचालित होते पाए जाने पर पटवारी और सचिव को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी भवन के लिए स्थान का चयन कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर भूमि आवंटन के लिए महिला बाल विकास विभाग को कार्यवाही करे।ग्राम बड़ोदिया मे श्मशान घाट के आसपास अतिक्रमण की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार को निर्देश दिए कि अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कर हटाने की कार्यवाही जल्द की जाए।एसडीएम ने ग्राम बिछिया मे आंगनवाड़ी भवन के निर्माण कार्य को देखकर सचिव को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण की गुणवत्ता और बच्चो की सुविधाओ का विशेष ध्यान, ख्याल रखे।क्योकि यहां मासूम बच्चे खेल खेल मे शिक्षा की सीढ़ी की पहली उड़ान भरेगे।वही जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया।