दिलीपसिंह भूरिया
टांडा साजनपुर रोड निर्माण कंपनी ने आजाद नगर भाभरा से तीन किलोमीटर दूर ग्राम बिलझर माउंट व्यू स्कूल के समीप रोड कंपनी ने रोड के ऊपर जो संकेतक चिन्ह लगाए है उनमें से एक अंधे मोड़ पर संकेतक उल्टी दिशा में लगा दिया जिससे रात्रि में आम नागरिक और वाहन चालक भ्रमित होकर उल्टी दिशा में वाहन को मोड़ देते है जिससे वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते होते रह जाते है क्योंकि जहा यह संकेतक लगा है उस और सड़क बनी ही नही है और सड़क बनी भी है तो उल्टी दिशा में जल्दी ही सड़क निर्माण कंपनी ने सड़क पर लगे इस संकेतक को बदला नहीं गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा है ।आम नागरिकों को भी रोजाना परेशानी उठानी पड़ रही है संकेतक के कारण वाहन चालक भी परेशान है । ।