दोगुना करने के नाम पर लिए रुपए,8 वर्ष बाद भी नहीं लौटाए,दूसरी बार पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचे,ग्रामीण बोले साहब हमारे रुपए दिलवा दो

1395

अलीराजपुर से रितुराज

अलीराजपुर :- सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम थोड़सिंधी के ग्रामीण मंगलवार को दूसरी बार अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि नरपत पिता भेरूसिंह डोडवा नाम का एक व्यक्ति 2013 में उनके घर पर आया और उन्हे दोगुना रुपये करवाकर लौटाने के बहाने से हम 20 अनपढ़ साथियों को बहला-फुसलाकर रुपए लिए। लेकर अभी तक हमें हमारे रुपये नहीं दिए। जब हमने उन्हें हमारे रुपये देने को कहा तो वे हमें गाली गुप्त को कर भगा देता है इस बात को लेकर हम थाने में संपर्क किया तो वहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाने को कहा गया। जिसके बाद अक्टूबर में पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर को शिकायत आवेदन दिया था,परंतु आज तक उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए आज हम पुनः पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायत लेकर आए थे। हमने पुलिस अधीक्षक साहब से निवेदन किया है कि हमें हमारे रुपए दिलवा दे और धोखेबाज नरपत के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here