संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि पर जयस रानापुर ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हे नमन किया और उनके दिए योगदान से आम जन को अवगत करवाया माल्यार्पण के वक्त अपनी बात रखते हुए जयस ब्लॉक अध्यक्ष एंव वार्ड क्र.04 जनपद पंचायत सदस्य,प्रतिनिधि रानापुर श्री राकेश डामोर जी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया के आज हम सभी लोग अपने अधिकारों को जानकर उनके लिए आवाज उठापा रहे है आज जयस संगठन लगातार आदिवासी समाज के हक अधिकारों के लिए संवैधानिक प्रावधानों के तहत ही काम कर रहा है ये अधिकार हमें बाबा साहब के द्वारा निर्मित संविधान की देन है हमें बाबा साहब के द्वारा दिए अधिकारों को जानकर जन जन तक आप जनता को उनके अधिकार दिलवाना है हम जयस के माध्यम से निरंतर पंक्ति के आखिर में खड़े व्यक्ति की आवाज उठा रहे हैं और उन्हें अधिकार दिलवा रहे है मेरा सभी जनहितेश साथियों से आग्रह है के वे बाबा साहब,टंट्या भील,बिरसा मुंडा जैसे योद्धाओं का अनुसरण कर समाज और देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें
इस दौरान विनोद कटारा,हिंदू मसानिया जी,महेश परमार जी , राजेंद्र कनेश जी,राहुल डामोर जी,सुभाष डामोर जी के साथ आमजन उपस्थित थे