पियूष राठौड़ झकनावदा
गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की राष्ट्रव्यापी मुहीम अहिंसा यात्रा के अंतर्गत कार्य करने वाली अहिंसा गौ सेना को मध्य प्रदेश में मजबूत करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक हिन्दू युवारत्न गौ रक्षक वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया (कोलकाता) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजेश फड़े (सोलापुर) की अनुसंशा पर मध्य प्रदेश के जीवदया प्रेमी कर्मठ पत्रकार व समाजसेवी मनीष शैतानमल कुमट (झाबुआ) को सौपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फड़े ने बताया की 18 अगस्त 2022 इंदौर मध्य प्रदेश से शुरू राष्ट्रीय संयोजक ने अकेले शुरू की अहिंसा यात्रा को आज देश के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों से 600 से अधिक विधायकों सहित सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ है वहीँ श्री लुनिया की अहिंसा यात्रा को गत दिनों राजस्थान प्रवास के दौरान कोटा में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला का भी समर्थन प्राप्त हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री कुमट ने मीडिया को बताया की मध्य प्रदेश के 120 से अधिक विधायक एवं सांसदों का समर्थन यात्रा को मिल चूका है जिसमे बड़ी मात्रा में प्रदेश के मंत्री भी शामिल है।