थांदला नगर के वार्ड क्रमांक एक में बाईपास के नजदीक राजापुरा में स्वच्छता व नालों की साफ-सफाई को लेकर वार्ड वासी हो रहे थे परेशान जैसे ही अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पण्दा को मालूम हुआ कि उस मोहल्ले में वार्ड वासी परेशान है और वहां पर नालों में गंदा पानी जमा होने से व पानी की निकासी नहीं होने से समस्या आ रही है वह अपने सहपाठी मंडल अध्यक्ष पार्षद गोलू समर्थ उपाध्याय व वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद जगदीश प्रजापत के साथ आशा नर्सिंग होम के पास मोहल्ले में पहुंचे और वार्ड वासियों से मिल उनकी एक एक कर समस्या जानी जिसमें अधिकतर लोगों ने वहां पर जमा हो रहे गंदे पानी की निकासी की बात कही जब अध्यक्ष व पार्षद द्वारा वहां पर नालों की हालत देखी तो वह बहुत ही दयनीय हो चुकी थी जिसका उन्होंने निरीक्षण किया तो देखा कि आगे बन रही दुकानों का वेस्टेज सामान उस नाले में पूरी तरीके से बिखरा पड़ा है साथी आगे से नाला फेक हो रहा है जिस कारण से यहां पर गंदा पानी ई खट्टा हो रहा है उस पानी को निकालने की योजना बनाई गई साथी नाली को साफ करने के लिए कर्मचारी को हाथों-हाथ वहां पर बुलाकर नाला साफ करने को जल्द से जल्द कहा गया वही ठेकेदार को भी वहां पर बुलाकर किस प्रकार से कार्य करना है उसके बारे में बताया गया व समझाया वही वार्ड वासियों से हाथ जोड़ कर उनकी सारी समस्याओं को जल्द जल्द हल करने की बात कही गई l