जीवन पाटीदार बनी
बनी मे चल रही भागवत महापुराण पंडित राजेश जी नागर के द्वारा कहां कि अपनी आत्मा,शरीर,विचारों पर विजय होना चाहिए जिससे मनुष्य ईश्वरीय भक्ति को प्राप्त कर सकता हैभागवत महापुराण के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव भीं बड़ी धूम-धाम से मनाया गया इस बीच पंडित श्री राजेश नागर के मुखारविंद से मधुर भजनों के साथ भागवत महापुराण में उपस्थित श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मना या नगर में भक्ति भाव की गंगा बहाकर सनातन संस्कृति का अपनत्व करते हुए हमें ज्ञान प्राप्त करना चाहिए जिसमें हमें मनोबल व आत्मविश्वास प्राप्त हो सके और हमारा जीवन का साकार रूप प्राप्त हो सके , तभी हमारी भागवत महापुराण सुनना सफल हो पाएगा भागवत महापुराण का आयोजन नकरावलीया पाटीदार समाज के मनोहर पाटीदार शंभू लाल पाटीदार मांगीलाल पाटीदार वजेराम पाटीदार आनंद राम पाटीदार रामचंद्र पाटीदार की तरफ से आयोजन किया जा रहा है एवं ग्राम बनी के समस्त धर्म प्रेमी जनता भी ईस भागवत कथा का सफल आयोजन करवा रहे हैं एवं कथा समाप्त होने के पश्चात भोजन प्रसादी का भी वितरण किया जा रहा है