टंट्या भील के बलिदान दिवस पर करवड़ से इंदौर के लिए बसे हुई, रवाना

257

VOICE OF झाबुआ से दिव्यांशु पाटीदार

आज ग्राम करवड़ सेक्टर से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी शौर्य और साहस की प्रतिमूर्ति अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जनजाति समाज के जननायक अमर बलिदान मामा टाटिया भील के बलिदान दिवस पर नेहरू स्टेडियम इंदौर मैं कार्यक्रम रखा गया जिसमें बस प्रभारी बद्रीलाल भालोड मंडल महामंत्री राजू गहलोत सरपंच विकास बाबू लाल गामड़ उपसरपंच राजेश पाटीदार अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य तेजमल सोलंकी एवं अलग-अलग गांव से अनेक कार्यकर्ता गोदडिया करवड़ बारी गांव केसरपुरा से कार्यक्रम में शामिल हुए यात्रा बस करवड़ से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम इंदौर पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here