योगेश गवरी
रिंगनोद:- नगर मे चल रहे भागवत महापुराण पंडित भारद्वाज के द्वारा कहां कि अपनी आत्मा,शरीर,विचारों पर विजय होना चाहिए
सात दिवसीय भागवत महा पुराण कथा का आयोजन स्वर्गीय नारायण गेहलोत और स्व अमरालाल गहलोत की स्मृति में गेहलोत परिवार की और से भागवत महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है द्वितीय दिवस पंडित अरविंद भारद्वाज नागदा जंक्शन ने कहा कि मनुष्यों को जीवन जीने के लिए आत्मा ,शरीर,विचारों और भावों पर विजय पाना चाहिए जिससे मनुष्य ईश्वरीय भक्ति को प्राप्त कर सकता है इस बीच पंडित भारद्वाज के मीठे मीठे भजनों पर ग्रामीण नृत्य कर भक्ति की गंगा में डुबकियाँ लगा रहे हैं कथा प्रतिदिन दोपहर बारह बजे से शाम पाँच बजे तक चल रही हैं शाम को आरती के उपरांत महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर इस ज्ञान की गंगा में डुबकियाँ लगा रहे हैं। रात्रि में महिलाओं द्वारा ढोलक मंजीरे से भजन भी गाए जा रहे हैं,शांतिलाल गहलोत का कहना है कि नगर में भक्ति भाव की गंगा बहाकर सनातन संस्कृति का अपनत्व करते हुए हमें ज्ञान प्राप्त करना चाहिए जिसमें हमें मनोबल व आत्मविश्वास प्राप्त हो सके और हमारा जीवन का साकार रूप प्राप्त हो सके , तभी हमारी भागवत महापुराण सुनना सफल हो पाएगा