कल्याणपुरा
हिन्दू जनजाति संगठन द्वारा आयोजित गोपालपुरा मै क्रिकेट टूनामेंट का हुआ समापन हुआ जिसमे फाइनल मुकाबला मेघनगर vs गोपालपुरा के बीच हुआ मेघनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 60 रन बनाए और गोपालपुरा की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 57 रन बना कर रोमांच मुकाबला हुआ लेकिन गोपालपुरा कि टीम आखिर 3 रन से मुकाबला हार गए और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे और फाइनल मैच में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भानु जी भुरिया, द्वारा विजेता टीम को 11हजार का नगद पुरुस्कार दिया इस मोके पर HYJS के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण जी बारिया, गोपालपुरा सरपंच लवनिश जी वसुनिया, HYJS ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वसुनिया, बदीया वसुनिया, कैलाश जी परमार, धनसिंग जी भुरिया, खुमान झानिया, अनिल परमार, मानसिंग गुंडिया, मेसुल मकवाना, आदि उपस्थित रहे