हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

410

 

कल्याणपुरा

हिन्दू जनजाति संगठन द्वारा आयोजित गोपालपुरा मै क्रिकेट टूनामेंट का हुआ समापन हुआ जिसमे फाइनल मुकाबला मेघनगर vs गोपालपुरा के बीच हुआ मेघनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 60 रन बनाए और गोपालपुरा की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 57 रन बना कर रोमांच मुकाबला हुआ लेकिन गोपालपुरा कि टीम आखिर 3 रन से मुकाबला हार गए और भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे और फाइनल मैच में उपस्थित मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भानु जी भुरिया, द्वारा विजेता टीम को 11हजार का नगद पुरुस्कार दिया इस मोके पर HYJS के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मण जी बारिया, गोपालपुरा सरपंच लवनिश जी वसुनिया, HYJS ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वसुनिया, बदीया वसुनिया, कैलाश जी परमार, धनसिंग जी भुरिया, खुमान झानिया, अनिल परमार, मानसिंग गुंडिया, मेसुल मकवाना, आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here