लाबरिया से विशाल मारू की रिपोर्ट
नगर के शुभम अग्रवाल ने एक नई मिसाल पेश की जो आपके दिल में इंसानियत जरूर जगाएगी| दोस्तों आज के इस दौर में इंसानियत का नामोनिशान मिट ते हुए हमें दिखाई दे रहा है, जो कुछ लोग बचे हैं जिन में इंसानियत बाकी है ऐसे बहुत ही कम लोग हैं| जिन्होंने बहुत सारे लोगों के लिए अच्छा काम किया हो ऐसे लोग हमें बहुत कम दिखाई देते हैं| ऐसा ही गाँव के शुभम अग्रवाल ने मानवता की मिशाल पेश की । गाँव में 8-10 दिनों से बुजुर्ग को इस अवस्था में देखकर इनके मन में सेवा और सहयोग के भाव उत्पन्न हुए और शुभम द्वारा मित्रों से अपने भाव साँझा किए गए । तत्पश्चात गाँव के ही गणेश जी सेन से इस विषय पर चर्चा की और गणेश जी भी इस मुहिम में क्षण भर की भी देर किए बिना शामिल हो गए । गुरुवार को सभी साथियों द्वारा रेस्क्यू किया गया और मानवता की मिशाल पेश की ।
नारायणजी मारू (भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष) और सिद्धार्थ जैन, रामचंद्र जी मारू साहब आदी ने मिल कर गाव मे सहरानी काम किया |