VOICE OF झाबुआ से निलेश डामर
आदिवासी रितिरिवाज अनुसार होगा अनावरण
आदिवासी महापुरुषों और प्रकृति की पेंटिंग से सजा टंट्या भील चौराहा
पहली बार इंदौर में पेड़ों पर और दीवार पर जननायकों की पेंटिंग और लोक कला अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील की ट्राईबल आर्टिस्ट साक्षी भयडीया और उसकी टीम अंजलि, बुलबुल, संगीता, निकिता, टीना ने मिलकर जननायक टंट्या भील भंवर कुवा चौराहा (टंट्या भील चौराहा) पर पेंटिंग बिरसा मुंडा, टंट्या भील, भीमा नायक, छीतू कीराड, रेगु कोरकू और आदिवासी लोककला पिथोरा चित्रकला भी बनाए गए है।
4 दिसम्बर को महामानव टंट्या भील का शहादत दिवस हैं और 4 दिसंबर को टंट्या भील की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाना है। टंट्या भील का गाता स्थापना पुरी आदिवासी परंपरा के साथ किया जाएगा जिसमें मांदल, ढोल, बड़वा गायन भी किया जाएगा।