झाबुआ। जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार एक दिवसीय झाबुआ दौरे पर आ रहे है। प्रातः 10 बजे वे गुजरात के नडियाद से प्रस्थान करेंगे और दोपहर ढेड बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुंचेगे। दोपहर 3 बजे वे झाबुआ पीजी काॅलेज में आयोजित खो-खो व तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कारों का वितरण करेंगे। वहीं रात्रि 10 बजे वे मेघनगर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से भी रूबरू होंगे।