नशे का ऐसा जुनून की खुद की जान की भी परवाह नहीं

6397

VOICE OF झाबुआ

नशे का इंजेक्शन लगाते हुए तीन युवकों का वीडियो हुआ वायरल

ओवर डोज से एक युवक की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती

झाबुआ के युवा इस कदर नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं कि उन्हें अब अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। वे नशे के लिए एविल के इंजेक्शन में ब्राउन शुगर मिलाकर लगा रहे हैं। जिसके चलते अब तक शहर के आधा दर्जन युवा असमय काल कवलित हो चुके हैं। ऐसे ही नशे के इंजेक्शन लगाते हुए तीन युवकों का वीडियो वायरल हुआ हैं। इसमें से एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। उसने नशे का ओवर डोज ले लिया था।
युवक का नाम दिनेश पिता कालू (22) निवासी रामदास कॉलोनी है। वह जिला अस्पताल में ही सफाईकर्मी का काम करता है। बताया जाता है कि दिनेश अपने साथी अनुराग और विकास के साथ बायोमेडिकल वेस्ट रूम के पास पहुंचा। यहां वे एविल के इंजेक्शन में ब्राउन शुगर मिलाकर सीधे अपनी नस में लगाने लगे। दिनेश ने एक के बाद एक दो इंजेक्शन लगा लिए। नशे का तीसरा डोज लेते हुए वह बेहोश हो गया। यह देखकर उसके दो साथी उसे छोड़कर भाग निकले। वह अचेत हालत में वहीं पड़ा था। इसी दौरान अन्य सफाईकर्मी जब वहां पहुंचे तो उसकी हालत देखकर कचरा गाड़ी में डालकर उसे जिला अस्पताल ले गए। उसकी सांस उखड़ने लगी थी और ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम रह गया था। ऐसे में आरएमओ डॉ सावन चौहान ने तत्काल दिनेश को वेंटीलेटर पर लिया और उपचार शुरू किया। समय पर इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here